- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में बढ़ते पर्यटकों से कोरोना महामारी का खतरा भी बढ़ने लगा है। हालांकि अभी तक कोरोना के मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आज 7 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या भी कम हो रही है। आज की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 60 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 84 हजार 797 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 603 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में मौत का आंकड़ा पिछले दो माह से एक ही जगह पर रूका हुआ है, जो कि राहत की बात है। प्रदेश में अब तक 4115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 1735 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला से 3 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं शिमला और ऊना से एक एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से तीन, चंबा से एक, कुल्लू से एक, सिरमौर से एक और ऊना से भी एक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का मामला सामने आया है।
हिमाचल में आज सामने आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के दो जिला बिलासपुर और सिरमौर कोरोना फ्री हो गए हैं। वहीं कांगड़ा जिला में 22 एक्टिव केस मौजूद हैं। इसके अलावा सोलन में सात, चंबा में सात, हमीरपुर में छह, ऊना में 5, शिमला में 5, लाहुल स्पीति में 3, किन्नौर में दो, मंडी में दो और कुल्लू में एक एक्टिव केस बाकी रह गया है।
- Advertisement -