-
Advertisement
हिमाचल में 4155 पहुंचे एक्टिव केस, आज 719 लोग पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना बेकाबू हो रहा है। जिसने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को इससे कोई सरोकार नहीं है। बाजारों में आज भी भीड़ पहले जैसी ही है। लोग ना तो मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं। जो कि भविष्य में आने वाले खतरे की निशानी है। आज यानी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में हर दिन बढ़ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 719 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। हालांकि राहत भरी बात यह है कि आज किसी कोरोना पीड़ित की जान नहीं गई है। हिमाचल में अब तक दो लाख 94 हजार 688 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 86 हजार 376 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) का आंकड़ा 4155 पहुंच गया है। वहीं हिमाचल में अब तक 4136 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: डमटाल के बाद अब जवाली में गोलीकांड, व्यक्ति ने पड़ोसी पर ही चला दी गोली
किस जिला में कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक मंडी जिला में 216 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 92, शिमला में 91, हमीरपुर में 62, बिलासपुर में 53, चंबा में 52, कुन्नू में 35, सिरमौर में 38, किन्नौर में 25, सोलन में 26, ऊना में 19 और लाहुल स्पीति जिला में 10 लोग कोरोना
पॉजिटिव पाए गए हैं।