- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर कोरोना (Corona) रफ्तार पकड़ने लगा है। दो दिन पहले हिमाचल में कोरोना ने एक बार फिर सौ का आंकड़ा पार कर दिया था। आज एक बार फिर हिमाचल में कोरोना ने अर्धशतक पार किया है। आज हिमाचल (Himachal) में अब तक 77 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि आज भी कोरोना के चलते किसी की भी जान नहीं गई है। वहीं आज 19 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल आज दिन तक कोरोना का कुल आंकड़ा 58877 पहुंच गया है। जबकि 57386 कोरोना संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं हिमाचल में 983 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। हिमाचल में मौजूदा समय में 495 लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।?
आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा बिलासपुर जिला में 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं सोलन और सिरमौर में 14 14 मामले, जबकि कांगड़ा में 9, शिमला (Shimla) में 8, कुल्लू में 5, चंबा में 3, मंडी में 3 और ऊना में भी 3 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। वहीं आज ठीक होने वालों में बिलासपुर से 5, कांगड़ा से 4, शिमला से 3, सिरमौर से 3, ऊना से 3 और चंबा से एक कोरोना संक्रमित ठीक होने में कामयाब हुआ है।
बिलासपुर जिला में सामने आए 18 मामलों में 16 मामले एक ही जगह के हैं। घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक स्थित एक हॉजरी में कार्यरत 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब इन सभी के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है। बता दें कि बीते कल इस हॉजरी में काम करने वाला एक कर्मचारी बुखार व खांसी की दवाई लेने के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं आया था। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के मुताबिक इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया। इस टेस्ट में यह व्यक्ति पॉजिटिव आया था। इसके बाद सिविल अस्पताल घुमारवीं के चिकित्सकों ने बुधवार को हाजिरी के 54 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट लिए। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए। इन कर्मचारियों में 12 महिलाएं तथा चार पुरुष शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस हॉजरी को बंद कर दिया है।
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 437 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 227, ऊना (Una) में 53, शिमला में 44, सोलन में 48, सिरमौर (Sirmaur) में 35, बिलासपुर में 29, मंडी (Mandi) में 19, हमीरपुर में 9, किन्नौर में 8, कुल्लू में 15 और चंबा में 8 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,504, मंडी में 10,292, कांगड़ा में 8,584, सोलन में 6,809, कुल्लू में 4,455, सिरमौर में 3,526, हमीरपुर में 3,057, ऊना में 3,042, चंबा में 2,982, बिलासपुर में 2,982, किन्नौर में 1,386 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 84, सोलन (Solan) में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति 12 की अब तक जान गई है। शिमला (Shimla) के 10,190, मंडी के 10,148, कांगड़ा के 8,148, सोलन के 6,688, कुल्लू के 4,354, सिरमौर के 3,460, हमीरपुर के 2,998, ऊना के 2,944, बिलासपुर के 2,923, चंबा के 2,920, किन्नौर के 1,362 और लाहुल स्पीति के 1,246 अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
- Advertisement -