-
Advertisement
बिलासपुर के ग्वालथाई में स्टील उद्योग में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे
बिलासपुर। जिला के तहत ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र (Gwalthai Industrial Area) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर स्थापित एक स्टील के उद्योग में लोहा गर्म करने वाला बॉयलर फट गया और वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसा रात की शिफ्ट के दौरान हुआ है। बॉयलर फटने से आठ लोग घायल हुए ,हैं इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें पीजीआई रेफर ( PGI Refer) कर दिया है, जबकि दो का इलाज ऊना अस्पताल ( ऊना अस्पताल) में चल रहा है। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur)ने हादसे पर चिंता जताई है और घायल मजदूरों ( injured workers)के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
जिला बिलासपुर के अंतर्गत एक कारखाने में आग की चपेट में आने से 8 मजदूरों के घायल होने वाली खबर चिंताजनक है।
घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवा दिया है।
सभी को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 28, 2022
जानकारी के अनुसार ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में अग्रवाल स्टील इंडस्ट्री कंपनी की भट्टी में अचानक ब्लास्ट हो गया जब हादसा हुुआ तब वहा पर 15 लोग काम कर रहे थे , जिनमें से आठ लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए ऊना ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 6 मजदूरों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन शुरू की गई है। एसएचओ थाना कोट ने हादसे कि पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group