- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में अब कोरोना समाप्ति की ओर है। प्रदेश के दो जिलों कुल्लू और लाहुल-स्पीति कोरोना वायरस (Corona Virus) मुक्त हो गए हैं, जबकि बिलासपुर और सिरमौर जिला में अब एक-एक सक्रिय मामला रह गया है। बुधवार को प्रदेश में 16 नए लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज आए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 89 रह गई है। यह राहत की बात है कि सप्ताह से हिमाचल में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश सरकार ने फील्ड में तैनात स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के स्टाफ को वापस अस्पताल बुला लिया है। अब अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ही मरीजों के कोरोना टेस्ट होंगे। हिमाचल में बुधवार को 1894 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) लिए गए।
कोरोना मामलों में कमी आने से प्रदेश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 99 फीसदी पहुंच गया है। मृत्युदर में भी भारी कमी आई है। जिला कांगड़ा को छोड़कर अन्य जिलों में एक्टिव मामलों की संख्या 20 से नीचे हैं। जिला हमीरपुर (Hamirpur) में 7, किन्नौर में 4 और सोलन में 3 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है, लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
जिला स्तर पर कोरोना के मामलों की बात करें तो बिलासपुर में 1, चंबा में 16, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 20, लाहुल-स्पीति में 0, कुल्लू में 0, किन्नौर में 4, मंडी में 14, शिमला में 12, सिरमौर में1, सोलन में 3 और ऊना में 11 मामले सक्रिय हैं।
- Advertisement -