-
Advertisement
#Corona_Breaking : सोलन और सिरमौर में तीन की गई जान, 3263 पहुंचे एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद अब तक कोरोना (Corona) के 78 मामले सामने आए हैं। वहीं, 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। तीन की मौत दर्ज की गई है। सोलन (Solan) जिला में दो और सिरमौर में एक मौत हुई है। बद्दी की एक फैक्टरी में काम करने वाले एक प्रवासी की कोरोना के मृत्यु हुई है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के ज्वालापुर में एक 36 वर्षीय युवक की मृत्यु हुई है। युवक को मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर किया गया था। युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। युवक का पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में स्वास्थ्य टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इन तीन मौतों के साथ हिमाचल में कोरोना मृत्यु का कुल आंकड़ा 74 पहुंच गया है। सोलन जिला में सबसे अधिक 17 की जान गई है। सिरमौर में पांच ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 13, शिमला में 11, ऊना में आठ, चंबा (Chamba), हमीरपुर में पांच-पांच और बिलासपुर व कुल्लू में एक-एक ने दम तोड़ा है।
ये भी पढे़ं – HP Covid-19 Update: आज बना रिकॉर्ड- नए मामले 400 के पार; 9000 के पार पहुंचा कुल आंकड़ा
अगस्त माह से अब तक 62 की गई जान
अगस्त माह से अब तक 62 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। हिमाचल में रिकवरी रेट 64 फीसदी है। एक समय यह 74 फीसदी तक पहुंच गया था। डेथ रेट 0.79 फीसदी के करीब है। प्रदेश में पिछले कल रात नौ बजे के बुलेटिन के बाद अब तक सोलन से 46 व सिरमौर (Sirmaur) से 24 मामले आए हैं। बिलासपुर, कुल्लू (Kullu) व शिमला में दो-दो ठीक हुए हैं। कुल आंकड़ा 9307 पहुंच गया है। अभी 3263 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 5957 ठीक हो चुके हैं।
किस जिला में कितने कुल मामले और कितने एक्टिव
सोलन जिला में सबसे अधिक 2118 कुल मामले हैं और 750 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा (Kangra) जिला में 1433 कुल मामले हैं और 571 एक्टिव केस हैं। सिरमौर में 1219 कुल मामले है। और 309 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में कुल मामले 496, एक्टिव केस 181, चंबा में कुल मामले 627, एक्टिव केस 178 व हमीरपुर में कुल मामले 734 और 169 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में कुल आंकड़ा 121 है और 44 एक्टिव केस हैं। कुल्लू में 383 कुल मामले हैं। अभी 117 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में 19 ही कुल मामले हैं और 11 एक्टिव केस हैं। मंडी (Mandi) में कुल मामले 771 हैं और 377 एक्टिव केस हैं। शिमला में कुल मामले 583 हैं और 240 एक्टिव केस हैं। ऊना जिला में 803 कुल मामले और 316 एक्टिव केस हैं।
किस जिला में कितने हुए ठीक
सोलन जिला में सबसे अधिक 1345 लोग ठीक हुए हैं। बिलासपुर में 314, चंबा में 440, हमीरपुर में 560, कांगड़ा में 849, किन्नौर में 77, कुल्लू में 265, लाहुल स्पीति में 8, मंडी में 386, शिमला में 325, सिरमौर में 905 और ऊना में 479 ठीक हुए हैं।