-
Advertisement
#Panchayat election: मतदान के लिए गजब का उत्साह, शतक पार कर चुके बुजुर्गों ने भी डाला Vote
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं (Panchayat Raj Institutions) के पहले चरण के लिए सुबह आठ बजे से शुरु हुआ मतदान अभी भी जारी है। प्रथम चरण में आज प्रदेश की 1227 पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। युवाओं में मतदान के लिए भारी उत्साह देखा गया। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। सौ की उम्र पार कर चुके कई मतदाताओं ने भी पोलिंग बूथों में पहुंचकर कर मतदान (Vote) किया। कई स्थानों पर लोग भारी ठंड के बीच सुबह ही वोट डालने के लिए पहुंच गए थे और देखते ही देखते लंबी कतारें लग गई। दोपहर होने तक मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। प्रदेश के दुर्गम इलाकों में लोग बर्फ के बीच वोट डालने पहुंचे। प्रदेश भर में स्थिती ऐसी बनी हुई है कि मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों के बाहर चार बजे के बाद भी लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कोरोना संकट के मद्देनजर सभी केंद्रों में सैनेटाइजर व थर्मल स्कैनिंग का प्रबंध किया गया है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए वोट डाल रहे हैं। शाम चार बजे के बाद कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटाइन (Corona Infected and Home Quarantine) वोटर एक घंटे तक वोट डाल सकेंगे। मतदान के बाद शाम को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों का परिणाम तीसरे चरण के चुनाव के बाद 22 जनवरी को घोषित होगा।
यह भी पढ़ें: देश के पहले मतदाता Shyam Saran Negi ने हिमाचल के कल्पा में डाला वोट
110 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
बिलासपुर (Bilaspur) जिला में 110 साल की शिव देई देवी ने गांव छड़ोल वार्ड नंबर 2 ग्राम पंचायत छड़ोल, तहसील सदर जिला बिलासपुर में अपने मत का प्रयोग किया। इतनी उम्र में भी मतदान के प्रति इतना उत्साह दिखाकर बुजुर्ग महिला ने समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। लोक तंत्र के सजग प्रहरी के तौर पर हम शिवदेई को सादर नमन करते हैं। इसी तरह से जिला ऊना (Una) के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव संघनेई के 102 वर्षीय राम सत और उनकी 96 वर्षीय पत्नी विद्या देवी ने भी इन पंचायत चुनावों (panchayat Election) में मतदान किया। राम सत ने बताया पिछले लंबे से समय से वे हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग करते आ रहे हैं। मतदान का प्रयोग सभी को करना चाहिए, ताकि आप पांच साल के लिए जिसे चुने वो आपके हित के लिए कार्य करे जो लोग मतदान नहीं करते उन्हें कोई हक भी नहीं है कि वो चुने हुए प्रतिनिधियों की आलोचना कर पाएं। वहीं मंडी (Mandi) जिला के विकासखंड गोहर के चैलचौक में 100 वर्षीय राम शरण और उनकी पत्नी 91 वर्षीय तोडरी देवी ने मतदान किया। मतदान देते समय बुजुर्ग पति-पत्नी काफी उत्साहित दिखे। वहीं उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि मतदान में बढ़.चढ़कर हिस्सा लें। लोकतंत्र को मजबूत करें।