-
Advertisement
PPE Kit पहनकर लूटा सोना, सोशल मीडिया पर Famous हुआ ये चोर
कोरोना काल में हम लोगों की जिंदगी काफी बदल गई है। जीने का तरीका, काम करने का तरीका काफी हद तक बदल गया है। हर समय मास्क और सैनिटाइजर (Mask and Sanitizer) साथ में रखना भी जरूरी हो गया है। ऐसे में अब चोरी का तरीका भी कुछ बदल गया है। चोरों को भी आखिर अपनी जान की परवाह है। वो भी चाहते हैं कि कोरोना से बचे रहें। इसके लिए चोर भी अब कोरोना से बचाव वाली चीजों का ही इस्तेमाल चोरी करने के लिए करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: एक मुर्गी जो बन गई मदर इंडिया, Video देखकर बोले लोग-मां जैसा कोई नहीं
https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1352155110965616640
ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक चोर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीपीई किट पहनकर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। पीपीई किट (PPE Kit) वाले इस चोर ने दिल्ली के कालकाजी में 13 करोड़ रुपए के सोने जवाहरात लूटे हैं। चोरी करने वाले इस शख्स का नाम शेख नूर बताया जा रहा है और पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह चोरी हुई है नूर शेख उसी इलाके का रहने वाला है और पेशे से इलेक्ट्रिशियन है।
https://twitter.com/MihirJaiswal17/status/1352156074648899586
चोर पकड़ा तो गया, लेकिन मुद्दे की बात तो ये है कि चोरी करने जाते समय भी वह कोरोना से बचाव नहीं भूला। नूर शेख पीपीई किट पहनकर चोरी करने को लेकर फेमस हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ताला तोड़कर एक फ्लैट में घुसा और फिर उसकी छत पर पहुंचा। यहां से उसने तीन बिल्डिंगों की छत पार की। पकड़े जाने के बाद पुलिस को उसके पास से 25 किलोग्राम सोना मिला है।
चोरी करते समय भी कोविड 19 के गाइडलाइंस का पालन कर रहा है 😄
— Santosh Sharma (@Santosh2179k) January 21, 2021
यह भी पढ़ें: #PanchayatElection में जीता पति तो खुशी के मारे पत्नी ने कंधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया
ट्विटर पर इस घटना का वीडियो देख लोग हैरान भी हैं और मजेदार कमेंट्स भी कह रहे हैं। कोई इसे आपदा में अवसर ढूंढ निकालना कह रहा तो कोई कह रहा है कि चोर ने कोरोना के नियमों का भरपूर ध्यान रखा है। लोग वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।