-
Advertisement
अनिल की टिप्पणी पर BJP का जवाब, दम है तो इस्तीफा दे लड़कर देख लें चुनाव
शिमला। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा की टिप्पणी पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) ने विधायक अनिल शर्मा द्वारा सीएम पर की टिप्पणी को लेकर कहा कि सीएम जयराम ठाकुर पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और जो पार्टी तय करती है, उसके अनुसार कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर अनिल शर्मा में दम है तो विधायक पड़ से इस्तीफा दे और उसके बाद चुनाव लड़ें। जब चुनाव (Election) परिणाम आएंगे तो अनिल शर्मा भी बीजेपी से हार जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA अनिल शर्मा बोले- मैं बंधुआ मजदूर नहीं, ना सीएम और ना महेंद्र सिंह से डरता
बता दें कि मंडी में लंबे अरसे के बाद बीजेपी विधायक अनिल शर्मा (BJP MLA Anil Sharma) मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का बंधुआ मजदूर नहीं और ना ही मैं किसी से डरता हूं, ना तो सीएम से और ना ही महेंद्र सिंह से। अनिल शर्मा ने कहा कि आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) मंडी में आकर कहते हैं कि बेहतर होता अगर सदर विधायक उनके साथ होते, जबकि खुले मंच पर उनकी पार्टी के नेताओं ने ही उन्हें जलील किया। शिवरात्रि महोत्सव में विधायक को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया। इसके बाद भी सीएम को लगता है कि विधायक उनके साथ चले। उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र उनका परिवार है और आज वह अपने परिवार के लिए खड़े हैं और हर स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे। अनिल शर्मा ने कहा कि आज नगर निगम के चुनाव में लोगों को डरा धमका कर वोट मांगे जा रहे हैं। यदि मंडी शहर में विकास करवाया होता तो गलियों में जाकर वोट नहीं मांगने पड़ते। महेंद्र सिंह ठाकुर ने शहरी विकास मंत्री रहते मंडी शहर में धर्मपुर के लोगों को स्थापित किया और आज भी वे ऐसा ही कर रहे हैं। यहां के लोगों को कहीं और फेंका जा रहा है और धर्मपुर के लोगों को यहां स्थापित किया जा रहा है। यदि नगर निगम बीजेपी (Municipal Corporation BJP) की बनी तो उसमें भी धर्मपुर के लोग ही कब्जा करेंगे। अनिल शर्मा ने कहा कि नगर निगम के चुनाव उनके परिवार के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे और लोगों ने मन बना लिया है कि अब बीजेपी को सबक सिखाना है। पत्रकार वार्ता में अनिल शर्मा दस्तावेजों के साथ आए और कहा कि मंडी (Mandi) जिला में सिर्फ सराज और धर्मपुर में ही विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। सारी योजनाओं का पैसा सिर्फ इन्हीं दो क्षेत्रों पर खर्च किया जा रहा है। आज जयराम ठाकुर प्रदेश के नहीं बल्कि सिर्फ सराज के सीएम बनकर रह गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group