-
Advertisement
9 रुपए में एलपीजी Gas Cylinder,देरी मत करना- ऑफर के लिए पढ़े ये खास रपट
एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinders)की कीमतों से परेशान पेटीएम एक खास ऑफर (Paytm Special Offer)लेकर आया है। इसके जरिए कोई भी महज 9 रुपए में गैस सिलेंडर खरीद सकता है। देश में इस वक्त बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान (Upset Prices)उपभोक्ताओं के लिए पेटीएम ये विशेष ऑफर लेकर आया है। हालांकि, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की थी, मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए है। इसी बीच पेटीएम एक विशेष ऑफर लेकर आया है।
यह भी पढ़ें: अब नहीं होगा Driving License का मिस यूज, कुछ ऐसा कड़क कर दिया सरकार ने
पेटीएम ने इसी माह में कैश बैक ऑफर की शुरूआत की है। इस ऑफर के तहत अगर आप गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 800 रुपए तक का लाभ मिल सकता है। ये ऑफर फर्स्ट टाइम यूजर के लिए ही है। ऑफर के जरिए आपको पहली बार गैस सिलेंडर की बुकिंग (Booking)करने पर एक स्क्रैच कार्ड (Scratch Card) मिलेगा। जिसको सात दिन के भीतर आपको यूज करना होगा। ऐसा करने पर आपको 10 रुपए से लेकर 800 रुपए तक का कैश बैक मिलेगा। हालांकि,शर्त ये है कि आपको 500 रूपए कम से कम पेमेंट करना होगा,ये ऑफर 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। अगर आप इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर नजर दौडाएं तो पता चलता है कि दिल्ली में ये 819 रुपए का मिल रहा है। कोलकाता में 845 रुपए ,मुबंई में 819 व चेन्नई में इसकी कीमत 835 रुपए है।