-
Advertisement
हिमाचल : महिला पार्षद का पति जेसीबी के नीचे लेटा, पढ़ें पूरा मामला
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में आज उस समय हंगामा हो गया जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति पर यहां स्थित ऐतिहासिक बावड़ियों का रास्ता रोकने का आरोप लगाया। मामला बुधवार देर शाम नादौन शहर के वार्ड एक में सामने आया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, शहरी बीजेपी इकाई अध्यक्ष राजकुमार सौंधी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। हालात उस समय ज्यादा बिगड़ गए जब मौका पर कार्य कर रही एक जेसीबी मशीन को रोकने के लिए वार्ड एक की पार्षद सुमन कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार जेसीबी (JCB) मशीन के टायर के आगे लेट गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मुशिकल से उसे वहां से हटाया।
यह भी पढ़ें: Kangra : बनेर खड्ड में मरी भेड़ें मिलने से पांच पंचायतों की पेयजल आपूर्ति बाधित, कल आएगी रिपोर्ट
बता दें कि यहां स्थित बावडियों से पूरे शहर को पेयजल (Drinking water) उपलब्ध करवाया जाता है। यहां जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना स्थित है। वहीं इसी स्थल के साथ लगती भूमि को एक व्यक्ति ने खरीदा हुआ है। अब यह व्यक्ति आसपास की भूमि पर भी अपना कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि बाबड़िया से एक रास्ता व्यास नदी किनारे संपर्क मार्ग से मिलता है। भू मालिक द्वारा अपनी भूमि को समतल करने के बाद ही यह रास्ता बना है। वहां से कुछ समय से वाहनों की आवाजाही भी हो रही है लेकिन बुधवार शाम इस रास्ते को ऊंचा कर देने से इसका संपर्क सड़क से टूट गयाए जिसे लेकर विवाद हुआ। स्थानीय लोगों का तर्क था कि इस स्थल बारे तहसीलदार नादौन की ओर से भी आम लोगों के हक पर सहमति जताई गई है। अंत में तय हुआ कि भूमि की पैमाइश करवाकर उचित निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group