-
Advertisement
कोरोना की मार, कालका-शिमला रेल कार में 70 फीसदी घटी यात्रियों की संख्या
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना का कहर अब हिमाचल की ट्रेनों (Himachal Train) पर भी दिखने लगा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से लोग अब ट्रेनों में सफर करने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना का साया कालका-शिमला रेलवे (Kalka Shimla Railway) पर भी पड़ रहा है। यात्री आगमन 70 फीसदी तक कम हो गया है। पांच ट्रेनों और एक रेल कार में केवल कुछ ही पर्यटक शिमला के हेरिटेज रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। शिमला हेरिटेज रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि 7 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए हाल ही में एडवाइजरी के बाद आरटीपीआर टेस्ट (RTPR Test) के कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक होने से ट्रेन से आने वाले पैसेंजरों की बुकिंग में भारी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: Himachal से बाहरी राज्यों को जाने वाली और आने वाली बसों के लिए बनेगी SOP
स्टेशन अधीक्षक शिमला रेलवे स्टेशन जोगिंदर सिंह ने कहा कि हमारे पास कालका-शिमला रेलवे पर पांच नियमित ट्रेन और एक रेल कार है, लेकिन इन ट्रेनों में कोविड-19 (Covid-19) की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी आई है। अब हमारे पास 30 फीसदी से 40 फीसदी बुकिंग है। हिमाचल प्रदेश सरकार के नेगेटिव आरटीपीआर रिपोर्ट के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके कारण पर्यटक नहीं आ रहे हैं। हालांकि यह रेलवे ट्रैक पर्यटकों (Tourist) के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, लेकिन अब कोरोना वायरस फिर से इस क्षेत्र में पर्यटकों की तादाद में कमी आई है। कालका शिमला रेलवे लाइन को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर घोषित किया गया था। यह हिमालय क्षेत्र में लगभग 120 साल पुरानी ट्रेन में पर्यटकों का एक बड़ा आकर्षण रहा है, लेकिन अब एक साल से यात्रियों की संख्या कम हो गई है और अब कोरोनावायरस के दूसरे चरण में कुछ ट्रेनें खाली चल रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group