-
Advertisement
लोकप्रिय एक्टर अमित मिस्त्री नहीं रहे, फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने जताया शोक
मुंबई। मनोरंजन जगत ने पिछले साल से अब तक कई बेहतरीन कलाकारों को खोया है। आज एक और कलाकार ने दुनिया से अंतिम विदाई ली है। लोकप्रिय एक्टर अमित मिस्त्री (Actor Amit Mistry) का आज सुबह निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट के कारण अमित का निधन हुआ है। अमित के निधन से फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में शोक की लहर है। अमित ने करियर में कई चर्चित फिल्मों में काम किया था। इनमें सात फेरों की हेरा फेरी, तेनाली रामा, क्या कहना, एक चालिस की लास्ट लोकल, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन और अमेजन प्राइम सीरीज बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्में शामिल हैं। टीवी सीरियल की बात करें तो अमित ने वो सात फेरों की हेरा फेरी, वोह, ये दुनिया है रंगीन, सुभ मंगल सावधान, दफा 420, तेनाली रामा, मैडम सर जैसे शोज में एक्टिंग की।
यह भी पढ़ें: सड़क पर दोस्त के साथ चल रहा था युवक, अचानक कंधे पर रखे बैग में हुआ धमाका, उड़े होश
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of #AmitMistry (Member since 2004) @Djariwalla @actormanojjoshi @amitbehl1 @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @sanjaymbhatia @rajeshwarisachd @neelukohliactor @JhankalRavi @rakufired @GhanshyamSriv19 pic.twitter.com/poax6xRUkx
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) April 23, 2021
द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमित को ट्रिब्यूट दिया गया है और फैंस को बताया गया कि वह 2004 से मेंबर थे। बॉलीवुड और टीवी के भी कई सितारों ने अमित की मौत पर शोक जताया है और सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी है। अमित अपनी बुजुर्ग मां के साथ मुंबई के पश्चिमी अंधेरी स्थित जुहू गल्ली इलाके में रहते थे। अमित मिस्त्री तलाकशुदा थे। करीब 10 साल पहले उनका तलाक हो गया था।
Shocking and deeply saddening news #Amitmistry
Peace be upon u brother https://t.co/E6VmAfEz3V— Karan V Grover 🇮🇳 (@karanvgrover22) April 23, 2021
एक्टर करण वी ग्रोवर ने लिखा- अमित मिस्त्री के अचानक निधन की खबर से शॉक्ड हूं। कुब्रा सैत ने लिखा- आपको बहुत याद करेंगे। परिवार को संवेदना। इसी तरह उनके अन्य साथियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
Waking up to bad news everyday with India in such a bad state and today to read of my colleague Amit Mistry’s passing is soooo saddening …at his soul RIP and God give his family the strength to deal with this untimely loss .. gone toooo soon 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/JQo5RFOnFA
— ameesha patel (@ameesha_patel) April 23, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group