-
Advertisement
Himachal: शादी से लौट रहे परिवार की कार जिप्सी से टकराई, पति-पत्नी ने तोड़ा दम
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में पति पत्नी की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर घायल (Injured) हुए हैं। हादसा पुलिस थाना नूरपुर (Nurpur) के तहत सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार में मस्तगढ़ निवासी पति-पत्नी और चार अन्य जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें: Himachal: ओवरटेक का प्रयास कर रहे टैंकर चालक ने स्कूटी सवार बाप-बेटी को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि जब यह जौंटा के पास पहुंचे तो अन्य गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही आर्मी की जिप्सी से इनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार के चालक सतविंदर सिंह 44 वर्ष व उनकी पत्नी चंपा देवी उम्र 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी सरलीन उम्र 15 वर्ष, पुत्र यश सिंह 11 वर्ष के अलावा गाड़ी में सवार स्नेह लता 45 वर्ष व रानी देवी 44 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मस्तगढ़ निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group