-
Advertisement
Himachal: 10 रुपये का ऑनलाइन रिचार्ज पड़ा महंगा, खाते से उड़ाए साढ़े सात लाख
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिले में एक व्यक्ति को 10 रुपये का ऑनलाइन रीचार्ज (Online Recharge) कराना महंगा पड़ गया। व्यक्ति ने जैसे ही नेट बैंकिंग (Net Banking) से रिचार्ज किया तो व्यक्ति के खाते से शातिरों ने साढ़े सात लाख रुपये उड़ा लिए। बताया गया कि नेट बैंकिंग से रिचार्ज करते ही शातिरों ने व्यक्ति के खाते पर हाथ साफ़ कर दिया। शातिरों ने पीड़ित को सिम कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर उसे तुरंत रिचार्ज करने को कहा था। जैसे ही व्यक्ति ने ऑनलाइन रिचार्ज किया तो खाते से सात लाख 63 हजार 162 रुपये उड़ा दिए। खाते से राशि की ट्रांजेक्शन की शिकायत (Complaint) पीड़ित ने बैंक प्रबंधक और पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: Credit Card Fraud से बचना है तो बनें जिम्मेदार, Video Report में विस्तार से समझिए सावधानियां
मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व. गोपाल चंद गुप्ता वार्ड.5 अर्की ने पुलिस को शिकायत दी कि इसका स्टेट बैंक आफ इंडिया अर्की में खाता है। 20 अप्रैल को इसे फोन आया कि इसकी सिम 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगी। इसे दस रुपये का रिचार्ज करने के लिए कहा, जैसे ही व्यक्ति ने नेट बैंकिंग से रिचार्ज किया तो उसके बाद उसके खाते से सात लाख 63 हजार 162 रुपये शातिरों ने उड़ा दिए। उधर, एसपी सोलन (SP Solan) अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन लेन-देन से बचें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group