-
Advertisement
18+ के लिए इस हफ्ते ये दो दिन भी सत्र होंगे आयोजित, लगेगा कोरोना टीका
शिमला। हिमाचल में 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर राहत भरी खबर है। 25 और 26 जून को भी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र (Vaccination Session) आयोजित किए जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) द्वारा गत 21 जून को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए शुरू किए गए कोविड-19 टीकाकरण महाभियान के बाद इस आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व निर्धारित टीकाकरण नीति में बदलाव करते हुए 25 व 26 जून यानि शुक्रवार और शनिवार को भी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रवक्ता ने कहा कि इससे पूर्व शुक्रवार और शनिवार के दिन प्राथमिकता समूहों वाले लाभार्थियों, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली व दूसरी खुराक लगाने के लिए आरक्षित रखा गया था, लेकिन गत तीन दिनों के दौरान 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण के प्रति जो उत्साह पाया गया है, उसके दृष्टिगत अब 25 और 26 जून को भी पूर्व निर्धारित सत्रों के समानांतर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल एक लाख को टीका लगाने का लक्ष्य, 809 केंद्र स्थापित
प्रवक्ता ने कहा कि जनजातीय, दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों श्रेणियों के लिए ऑनसाइट पंजीकरण (Onsite Registration) की सुविधा के साथ टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में श्रेणी-ए यानि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पहली और दूसरी खुराक के लाभार्थी और प्राथमिकता समूह वाले लोगों के लिए टीकाकरण सत्र ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा के साथ आयोजित होंगे और श्रेणी-बी यानि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के साथ प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को किसी भी असुविधा या परेशानी से बचने के लिए टीकाकरण के लिए पूर्व निर्धारित अप्वाइंटमेंट (Appointment) के बाद ही टीकाकरण केंद्रों में आना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…