-
Advertisement
हिमाचलः ब्यास नदी में कूद गए युवक व युवती, एक का सुसाइड नोट भी मिला
कुल्लू। हिमाचल में आत्महत्याओं का मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिला कुल्लू में दो अलग अलग मामलों में युवक व युवती के ब्यास नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक ने भूतनाथ पुल जबकि युवती ने रामशिला पुल से नदी में छलांग लगाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में गिरी कार, एक की गई जान, दुकान के बाहर हवा में लटकी गाड़ी
बताया जा रहा है कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गत दिवस पुलिस में की थी। युवती मनाली के एक क्षेत्र की रहने वाली है और मौहल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। इसी बीच युवकी का एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। युवती ने रामशिला पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। वहीं, शुक्रवार शाम को बालाबेहड़ के एक युवक ने भूतनाथ पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। युवक की पहचान शुभम शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के शवों की बरामदगी के लिए नदी किनारे सर्च अभियान चला दिया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीमें ब्यास नदी के किनारे दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस वे दोनों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।