-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम पहुंचे अर्की, कहा- बागियों को मनाया जाएगा
अर्की। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपचुनाव (By Election) का बिगुल बज चुका है। चुनावी बयार में इस बार सीएम जयराम को हाईकमान का साथ नहीं मिला है। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा तीनों स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर हैं। उपचुनाव का पूरा दारोमदार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के कंधों पर है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। वहीं, बीजेपी की चुनावी नैया को पार लगाने के लिए सीएम जयराम आज अर्की पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रतन सिंह पाल के लिए वोट मांगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम बोले- ये सराजी करेगा कांग्रेस का हिमाचल में सूपड़ा साफ
कोरोना काल में भी सरकार ने किए कई काम
सीएम जयराम ने कहा कि पंचायती राज चुनावों सहित सभी चुनाव बीजेपी ने जीते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व किसी भी सीएम को कोरोना जैसी महामारी में कार्य करने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब सांस लेना मुश्किल हो रहा था, तब सरकार ने कार्य किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हम परीक्षाओं के दौर से ही गुजरे हैं। मंडी लोकसभा सहित तीन विधान सभा सीट पर उपचुनाव है। बीजेपी उपचुनाव जीतकर आगामी विधानसभा चुनाव में कूदेगी। वहीं, उन्होंने बागियों पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी बागियों को मनाने की कवायद जारी है। पार्टी इस मामले पर कार्य कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group