-
Advertisement
हिमाचल: बिजली उपकरणों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक बिजली के उपकरणों (Electrical Appliances) की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग की घटना में दुकान के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना जिला ऊना के चिंतपूर्णी से चार किलोमीटर दूर चलाली में हुई। हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः संजौली में सुबह- सवेरे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मच गया हड़कंप
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह चलाली में सड़क किनारे एमएस ट्रेडिंग कंपनी नाम की दुकान (Shop) के अंदर से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद वहां ठहरे किरायेदारों ने इस बारे में दुकान मालिक को सूचना दी और अग्निशमन विभाग को भी इस बारे सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही साथ हादसे की सूचना मिलते ही देहरा थाना के एएसआई अश्वनी कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किये कई खुलासे
दुकान के मालिक अरमिल कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण दुकान में रखा करीब आधे से ज्यादा सामान जल गया है। उन्होंने इस आग की घटना से करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। अरमिल कुमार ने बताया कि दिवाली के चलते उन्होंने बहुत सारा सामान दुकान में भरा हुआ था। दिवाली पर अधिक व्यापार की उम्मीद थी। लेकिन इस आग की घटना ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि दुकान में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…