-
Advertisement
हिमाचल: स्टेट मास्टर्स गेम में मंजू ने दिखाया कमाल, 60 वर्ष की आयु में जीते 5 गोल्ड मेडल
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की नौणी यूनिवर्सिटी में राज्यस्तरीय चौथी स्टेट मास्टर्स गेम्स ( Fourth State Masters Games) का समापन रविवार को हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 30 से 85 प्लस आयु वर्ग के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबाल, टेबल टेनिस आदि 10 खेलों में भाग लिया। जिला सोलन ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। वहीं, जिले की मंजू रघुवंशी (Manju Raghuwanshi) ने विभन्न खेलों में भाग लेकर पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें-हिमाचलः कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और माफियाराज के खिलाफ निकाली प्रभात फेरी
बता दें कि जिला सोलन मुख्यालय के गांव देहुं निवासी मंजू रघुवंशी ने विभिन्न दौड़ो में चार गोल्ड और हॉकी में एक गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र और जिला का नाम रोशन किया है। मंजू रघुवंशी ने मास्टर्स गेम्स में दौड़ स्पर्धा में 5 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, जिसमें 60 वर्ष आयु वर्ग में 200 मीटर में एक गोल्ड, 400 मीटर की दौड़ में एक गोल्ड और 800 मीटर की दौड़ में एक गोल्ड मेडल लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा रिले रेस में भी 60 वर्ष की आयु में अपनी टीम के लिए एक गोल्ड लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नौणी में हॉकी टीम का जो मैच हुआ उसमें भी एक गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। मंजू रघुवंशी अब 50 प्लस टीम की कप्तान है। इससे पहले वर्ष 2018 और 2019 में भी मंजू रघुवंशी स्टेट और नेशनल में दौड़ में गोल्ड मैडलिस्ट रह चुकी हैं।