-
Advertisement
![latest una news](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/love.jpg)
हिमाचल: बहन-जीजा को नहीं था रिश्ता मंजूर, युवती ने वीडियो काल के बाद उठाया खौफनाक कदम
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में प्रेम (Love) प्रसंग के चलते एक युवती ने वीडियो कालिंग (Video Calling) के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि युवती वीडियो कॉल पर प्रेमी से बात कर रही थी। कॉल कटते ही उसने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि ऊना की एक युवती का प्रेम संबंध पिछले चार साल से पंजाब के एक युवक से था। दोनों शादी करना चाहते थे। जिसको लेकर दोनों के परिवार भी राजी थे। लेकिन युवक की बहन और जीजा को इस संबंध से ऐतराज था। गुरुवार को युवती युवक के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी बीच युवक की बहन और जीजा ने फिर शादी के लिए आनाकानी की। उन्होंने यहां तक कहा कि क्या कोई किसी की खातिर मरकर दिखा सकता है। यह सुनते ही युवती ने लाइव वीडियो पर कहा कि मैं उससे प्यार करती हूं और उसके लिए मर कर भी दिखाऊंगी और फोन काटते ही उसने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और युवक ने उठाया खौफनाक कदम, रूममेट के उड़े होश
युवक के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई हैं। मृतका के भाई ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पिता का निधन हो चुका है। वह 2 भाई-बहन हैं। बहन बड़ी थी। मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन की दोस्ती पड़ोसी राज्य पंजाब के एक गांव के युवक के साथ हुई थी। दोनों आपस में बातें करते थे। दोनों के परिजन भी इस पर सहमत थे। हाल ही में युवक छुट्टी आया था। उसने बताया कि जब बहन की बात युवक से हो रही थी तो इसी बीच उसकी बहन और उसके पति ने शादी (Marriage) से मना कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि इससे परेशान होकर उसकी बहन ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। तथ्यों की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…