-
Advertisement
ये वॉच लगाएगी बॉडी टेंपरेचर का पता, ऑक्सीजन लेवल का भी रखेगी ध्यान
इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स बनाने वाली भारतीय कंपनी नॉइज (Noise) कई तरह के शानदार उपकरण लॉन्च करती रहती है। हाल ही में नॉइज ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसका नाम नॉइज कलरफिट कैलिबर (Noise Colorfit Caliber) है। इस वॉच में हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स हैं और ये वॉच 15 दिन का बैकअप देगी।
यह भी पढ़ें-फ्री का वाईफाई पड़ सकता है भारी, मिनटों में गायब हो जाएगी जमा पूंजी
कंपनी का कहना है कि ये वॉच बॉडी टेंपरेचर का भी पता लगाएगी। इसके अलावा इस वॉच में 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल और क्लाउड वॉच फेस मिलते हैं और ये वॉच 5 कलर्स स्ट्रैप्स (Colour Straps) में उपलब्ध है। इस वॉच को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर स्ट्रैप्स में खरीदा जा सकता है।
ये है नॉइज कलरफिट कैलिबर की कीमत
नॉइज कलरफिट कैलिबर की कीमत 3,999 रुपए रखी गई है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर (Introductory Offer) के तहत कंपनी इसे महज 1,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर दे रही है। यानी यूजर को 2,000 रुपए का फायदा मिलेगा। कोई भी व्यक्ति इस वॉच को 6 जनवरी, 2022 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकता है।
नॉइज कलरफिट कैलिबर के फीचर्स
इस वॉच में 1.69 इंच टीएफटी डिस्प्ले TFT (Thin Film Transistor Display) दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (Resolution) 240×280 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें एसपीओ2 (SpO2) फीचर भी दिया गया है, जो कि व्यक्ति की बॉडी में ऑक्सीजन लेवल का पता लगाता है। वॉच में स्ट्रैस और नींद को ट्रैक करने का फीचर भी दिया है। ये वॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर करती है और बॉडी के टेम्परेचर का भी पता लगाती है।
नॉइज कलरफिट कैलिबर की स्पेसिफिकेशन
वॉच में फिटनेस को ट्रैक करने में मदद करने के लिए 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल और क्लाउड वॉच फेस (Customisable and Cloud Watch Face) में से चुनने के लिए ऑप्शन दिए गए हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए आईपी68 (IP68) रेटिंग भी दी गई है। वॉच में सिलिकॉन रिस्ट स्ट्रैप (Silicone Wrist Strap) दिया गया है, जिसे कि कलाई के आकार के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। इस वॉच को ऐप की मदद से भी कनेक्ट किया जा सकता है। जिसके बाद सभी तरह के नोटिफिकेशन वॉच पर मिलेंगे और कॉल की डिटेल भी वॉच पर दिखाई देगी। वहीं, इसमें ब्लूटूथ स्पोर्ट (Bluetooth Support) के साथ चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक चार्जर (Magnetic Charger) भी दिया गया है।