-
Advertisement
विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए एक भावुक संदेश दिया है। विराट ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर कहा कि मैंने सात साल तक टीम को कड़ी मेहनत से सही दिशा में ले जाने की कोशिश की। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी कमी नहीं छोड़ी। हर चीज का कभी न कभी अंत होता है और अब मेरे टेस्ट कप्तान (Test Captain) के सफर का भी हो गया। उन्होंने कहा कि इस सफर में कई उतार चढ़ाव रहे, लेकिन कभी भी प्रयास और विश्वास की कमी नहीं रही। मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखा। अगर मैं ये नहीं कर सका तो मुझे पता था कि ये सही चीज नहीं है। मेरे दिन में पूरी स्पष्टता है।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
इनकी पहले ही छोड़ चुके हैं कप्तानी
विराट ने हालिया समय में अपनी हर टीम की कप्तानी या तो छोड़ दी या उन्हें हटा दिया गया। कोहली ने आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था। अब कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। विराट आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी थे, लेकिन वह अपनी टीम को एक भी खिताब नहीं दिला पाए थे और इसलिए आईपीएल-2021 के बाद उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी छोड़ी दी थी।
इन लोगों का कहा शुक्रिया
कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा, मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने का मौका दिया। इसके साथ ही अपने सभी साथियों का जो टीम में वो विजन लेकर आएए जिसकी मैंने पहले दिन से कल्पना की थी और उन्होंने किसी भी स्थिति में हार नहीं मानी। आप लोगों ने इस सफर को यादगार और सुंदर बनाया। रवि भाई का शुक्रिया, साथ ही उस सपोर्ट ग्रुप का जो हमारे पीछे रहे। आप सभी ने बड़ा रोल अदा किया। आखिर में बहुत शुक्रिया एमएस धोनी (MS Dhoni) का जिन्होंने कप्तान के तौर पर मुझ पर विश्वास जताया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page