-
Advertisement
15 हजार में ले आइए आईफोन 13 की तरह दिखने वाला यह फोन, यहां देखें फीचर्स
नई दिल्ली। आईफोन 13 (iPhone 13) की चाह करने वाले लोग अब 15 हजार की कीमत में इस फोन की तरह दिखने वाले ब्लैकव्यू (Blackview) से पूरी कर सकते हैं। तकनीक के इस दौर में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है और मार्केट में कई सारे ब्रांड्स हैं जो स्मार्टफोन्स (SmartPhone) बना रहे हैं। सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स की बात करें तो शायद सबसे पहला नाम ऐप्पल (Apple) का आएगा। आईफोन13 ऐप्पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, लेकिन काफी लोग इसे खरीदने से हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि ये काफी महंगा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकव्यू ने एक नया स्मार्टफोन ब्लैकव्यू ए95 लॉन्च किया है, जिसकी डिजाइन बिल्कुल आईफोन 13 जैसी है और इसकी कीमत काफी कम है। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें:आईफोन 14 प्रो में गोली के आकार का कैमरा कट आउट होगा
लांच हुआ आईफोन13 की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन
ब्लैकव्यू ने अपना नया स्मार्टफोनए ब्लैकव्यू ए95 लांच किया है, जिसका कैमरा सेटअप और पूरा पिछला हिस्सा बिल्कुल ऐप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 13 की तरह दिखता है। आईफोन13 की तरह इसके पिछले हिस्से में दिए गए रीयर कैमरा (Real Camera) सेटअप में तीन सेन्सर्स दिए गए हैं और कैमरा आइलैंड की डिजाइन भी हूबहू आईफोन13 जैसी है। हालांकि इसमें केवल एक 20एमपी का सोनी आईएमएक्स प्राइमेरी लेंस है और बाकी दोनों सेन्सर्स डमी सेन्सर्स हैं यानी काम नहीं करते हैं। इसमें आपको 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
ब्लैकव्यू ए95 के फीचर्स
ब्लैकव्यू ए95 12एनएम मीडियाटेक हेलिओ पी70 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है और 8जीवी रैम के साथ 128जीबी के इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज (Storage) को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। ये फोन 6.5 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 60एचजेड के रिफ्रेश रेटए एचडी रेसोल्यूशन, 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो और 269पीपीआई की पिक्सेल डेन्सिटी के साथ आएगा। बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4380एमएएच की बैटरी और 18 वॉट का रैपिड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन की सेल 21 फरवरी से शुरू होगी। इसकी कीमत $209.99 (करीब 15750 रुपए) है और इसे तीन रंगों, ऑरोरा नाइट ब्लैक, समर ओशन ब्लू और फैन्टेसी गैलेक्सी रेनबो में खरीदा जा सकता हो। आपको बता दें कि अर्ली बर्ड सेल के तहत इसे $159.99 (लगभग 12 हजार रुपए) में मिल रहा है। इसे केवल चीन (China) में खरीदा जा सकता है।