-
Advertisement
PDF से ऐसे हटाएं पासवर्ड, इस आसान प्रोसेस को करें फॉलो
आजकल हर कोई अपने फोन व लैपटॉप में डाटा सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के पासवर्ड लगाता है। क्या आप जानते हैं कि हमारा आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड का बिल और बैंक की स्टेटमेंट भी पासवर्ड प्रोटेक्ट होती हैं। ये सभी फाइल्स पीडीएफ फाइल (PDF File) होती हैं।
गौरतलब है कि जब हम इन पीडीएफ को शेयर करते हैं तब इसका पासवर्ड देना भी जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप पासवर्ड रिमूव करना चाहते हैं तो आप पीडीएफ का पासवर्ड भी रिमूव कर सकते हैं। पासवर्ड रिमूव करने का प्रोसेस काफी आसान है।
यह भी पढ़ें- SBI खाताधारक भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, हो सकते हैं कंगाल
ऐसे हटाएं पासवर्ड
पीडीएफ से पासवर्ड हटाने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप पर पीडीएफ फाइल को गूगल ड्राइव, क्रोम या किसी सॉफ्टवेयर में ओपन करें। इसके बाद इसमें पासवर्ड डालकर फाइल ओपन होने पर इसमें आपको प्रिंट कमांड देकर सेव ऐज पीडीएफ पर टैब करना होगा। इस तरह से कोई भी व्यक्ति बिना पासवर्ड के पीडीएफ की डुप्लीकेट फाइल को सेव कर सकता है।
ये होता है पीडीएफ
पीडीएफ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है। पीडीएफ एक फाइल का फॉर्मेट होता है यानी जैसे वीडियो के लिए .MP4, इमेज के लिए .JPG, .PNG उसी प्रकार पीडीएफ फाइल के लिए .PDF होता है। पीडीएफ फाइल को सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- कंप्यूटर, मोबाइल या टैबलेट में खोला जा सकता है। बता दें कि पीडीएफ को सबसे पहले Adobe सॉफ्टवेर कंपनी द्वारा बनाया गया था। इसकी खासियत ये है कि हम किसी भी टेक्स्ट या इमेज फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।