-
Advertisement
राजेंद्र राणा बोले, जनता के ठुकराए लोगों को प्रदेश का मुखिया बनाना सही नहीं
हमीरपुर। उत्तराखंड (Uttarakhand) में हारे हुए व्यक्ति को सीएम बनाना लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) के विधानसभा चुनावों में हार की जांच के बयान पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा (MLA Rajinder Rana) ने प्रतिक्रिया दी है। हमीरपुर के कुठेड़ा में राजेंद्र राणा ने कहा कि जिन लोगों को जनता ने स्वीकार नहीं किया, उन्हें प्रदेश का मुखिया बनाने के हक में वह बिल्कुल नहीं है। कांग्रेस (Congress) संगठन में बदलाव की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि अटकलों का नाम ही राजनीति है और इस तरह की अटकलें जारी रहती हैं। बदलाव को लेकर जब तक कोई चिट्ठी अथवा नोटिफिकेशन (Notification) जारी नहीं होती है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, बड़े नेताओं को दिल्ली (Delhi) तलब किए जाने पर उन्होंने कहा कि शिमला में नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में पार्टी के बैठकें लगातार हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:नगर परिषद सुजानपुर में उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव लिया वापिस
आम आदमी पार्टी की मंडी (Mandi) में बुधवार को हुए रोड शो कर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि हर राजनीतिक दल को रोड शो (Road Show) और रैली करने का हक है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्तमान में प्रदेश में सत्तासीन सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी से लोग तंग आ चुके हैं और लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाल करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है। हिमाचल (Himachal) में सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:बीजेपी की बढ़ी मुशिकलें, सुजानपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
यह कहा था धूमल ने
पिछले दिनों पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने एक सवाल के जवाब में हमीरपुर (Hamirpur) में कहा था कि यदि सीएम के घोषित प्रत्याशी की हार की उत्तराखंड में जांच हो सकती है तो यह सुजानपुर में भी संभव है। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को हार के बावजूद सीएम बनाया गया है ऐसे भी हिमाचल में भी 2017 के विधानसभा चुनावों में घोषित सीएम के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल को हार के सीएम न बनाए जाने को लेकर अब बीजेपी के एक गुट ने बहस छेड़ दी है। ऐसे में अब कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने के बीजेपी के निर्णय को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि इस दौरान राणा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल द्वारा दिए गए जांच के बयान से बचते हुए ही नजर आए ।