-
Advertisement
कंडा जेल में सजा काट रहा आरोपी नालागढ़ कोर्ट से फरार, पुलिस ने की नाकाबंदी
सोलन। कंडा जेल (Kanda Jail) में 302 के तहत सजा काट रहा आरोपी फरार हो गया। उसे नालागढ़ कोर्ट (Nalagarh court) में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट परिसर में पहुंचते ही आरोपी ने टॉयलेट (Toilet) जाने का बहाना बनाया और टॉयलेट की पिछली खिड़की से फरार हो गया। इस बात का पता चलते ही पुलिस (Police) कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। डीएसपी नालागढ़ (DSP Nalagarh) अमित यादव ने बताया कि नालागढ़ कोर्ट में 302 के तहत सजा काट रहे आरोपी को पेश के लिए सुबह लगभग दस बजे दो पुलिस कर्मी लेकर गए थे।
यह भी पढ़ें:शिमला युग हत्याकांड मामले में फांसी की सजा पर क्या आया बड़ा फैसला, जानें यहां
इस दौरान आरोप ने टॉयलेट जाने की बात कही और पुलिस कर्मी उसे कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट पर ले गए। इसी दौरान खिड़की के रास्ते वह फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाकर पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी (Blockade) करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) भी खंगाल रही है। इसके साथ ही बद्दी-बरोटीवाला और नालागढ़ में नाके भी लगा दिए गए हैं और जल्द ही मुजरिम को हिरासत में ले लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page