-
Advertisement
जिद्द कर रहा था बच्चा, मां ने ऐसे पहुंचाया स्कूल, देखें मजेदार वीडियो
छोटे बच्चे अक्सर स्कूल जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। इन्हीं बहानों के चलते कई बार मां-बाप बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैं, लेकिन कुछ मां-बाप बच्चों के रोज-रोज के बहानों को नहीं सुनते हैं। इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को एक अलग अंदाज में स्कूल छोड़ती हुई नजर आ रही है। ये मजेदार वीडियो (Funny Video) लोगों को काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें- स्टेज पर दूल्हे की पता चली ऐसी कमी, दुल्हन ने किया शादी से इंकार
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा स्कूल जाने में ड्रामा कर रहा है और जोर-जोर से रो रहा है। वहीं, उसकी मां कुछ स्कूली बच्चों को इकट्ठा करके उसे स्कूल छोड़ने आती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रो रहे बच्चे की दोनों टांगे स्कूल के दो बच्चों ने पकड़ी हुई हैं, जबकि उसकी एक बाजू उसकी मां ने और दूसरी किसी स्कूली बच्चे ने पकड़ी हुई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान बच्चा जोर-जोर से चीखें मार रहा है, लेकिन उसकी मां उसकी एक भी बात नहीं सुन रही है। वहीं, वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
Don't forget the efforts taken by your parents and friends to get you good education pic.twitter.com/NuzHtNBziK
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) April 27, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @IfsSamrat पर शेयर किया है। वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा आपको अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए आपके मां-बाप ने जो प्रयास किए हैं उसको कभी ना भूलें। वीडियो को अब तक 201 हजार व्यूज और करीब 12 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।