-
Advertisement
ऊना में सतपाल सत्ती बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले-हर घर में जाओ और केंद्र की योजनाएं बताओ
ऊना। वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (satpal Singh Satti) की अगुवाई में रविवार को जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में बीजेपी के ऊना मंडल (Una Mandal of BJP) की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने की। इस मौके पर पार्टी की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन किया गया, वहीं इनके सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति भी बनाई गई। वहीं इस दौरान वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस पर बरसे सतपाल सत्ती, कहा- हिमाचल कांग्रेस पर है बाहरी नेताओं का कब्जा
इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले दिनों में पार्टी के कई कार्यक्रम और गतिविधियां प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी, जिनमें केंद्रीय नेतृत्व से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत अन्य कई बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बीजेपी के विभिन्न प्रकोष्ठों के मंडल स्तर पर सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बैठक में रूपरेखा तैयार की जा रही है। जबकि 2 करोड़ रुपए के विकास कार्य लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार किए जा चुके हैं। संभवत: 25 सितंबर को सीएम ऊना विधानससभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं और यह सभी कार्य लोकार्पित किए जाएंगे।
वहीं कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सत्तासीन होने के दावों पर पलटवार करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जहां कांग्रेस (Congress) जनता के बीच अपना पक्ष रखेगी, वहीं बीजेपी भी अपना पक्ष लेकर जनता के दरबार में जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कोविड-19 जैसी महामारी की विकट चुनौती सामने रही है।
इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने विकास की रफ्तार को ना तो कम होने दिया और ना ही समाज के इससे प्रभावित लोगों को अकेला छोड़ा। उन्होंने कहा कि जिला के विकास में बीजेपी सरकार (BJP government) का अहम योगदान रहा है केंद्र सरकार के सहयोग से करीब 50 हजार करोड़ रुपए (50 thousand crore rupees) के विकास कार्यों को जिला में मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में इन तमाम चीजों को लेकर जनता के समक्ष जाएगी और अपना पक्ष रखेगी। वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला के विकास में कांग्रेस की भूमिका शून्य रही है। प्रदेश और जिला की जागरूक जनता इस तथ्य से भी भली भांति परिचित है।