-
Advertisement
Video: इंटरलपिन 2023 फेयर में भाग लेने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे ऑस्ट्रिया
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की अगुवाई में एक डेलिगेशन सात दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रिया के (international trade fair of Alpine Technologies) अल्पाइन टेक्नोलॉजीज के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला इंटरलपिन 2023 फेयर में भाग लेने पहुंचा है। डेलिगेशन स्विट्जरलैंड भी जाएगा। इसमें हिमाचल की तरफ से सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी शामिल हैं। भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने आज यूरोपीय केबल कार उद्योग की अग्रणी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
Union Minister Shri @nitin_gadkari Ji's Austria tour! Day-2 (20 April 2023).@indiandiplomacy @MEAIndia @IndiainAustria @AustriainIndia pic.twitter.com/iJHQzaHnvj
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) April 21, 2023
भारतीय बुनियादी ढांचे को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं
गडकरी ने कहा कि भारत की पर्वतमाला परियोजना के तहत अगले 5 वर्षों में 1,200 प्लस किमी की रोपवे लंबाई वाली 250 से अधिक परियोजनाओं को विकसित करने की योजना है। ऑस्ट्रिया के इंसब्रुक में अल्पाइन टेक्नोलॉजीज के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला इंटरलपिन 2023 फेयर को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, हम टिकाऊ और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई और यूरोपीय उद्योगों (Australian and European industries) को मौजूदा रोपवे मानकों को बढ़ाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस परिवर्तनकारी यात्रा का यह एक हिस्सा है, क्योंकि हम भारतीय बुनियादी ढांचे को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group