-
Advertisement
वर्दी का रौब: दो भाइयों के झगड़े में कूदी पुलिस और की बेरहमी से पिटाई
फतेहपुर (रविन्द्र चौधरी)। फतेहपुर के तहत बरोट खास पंचायत के गांव बनाल में रविवार को दो भाइयों के बीच झगड़े के दौरान पुलिस अचानक से कूदी। दोनों भाइयों को थाने में बिठाया और उनमें से एक की बेरहमी से पिटाई की। वर्दी के रौब और गुंडागर्दी के शिकार पन्नालाल की पत्नी रीनू शर्मा ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार को पन्नालाल अपनी दुकान पर बैठे थे। अचानक फतेहपुर पुलिस की गाड़ी दुकान से सांमने रुकी और पन्नालाल, उनके भाई को गाड़ी में बिठाकर थाने ले आई। थाने में पुलिस ने पन्नालाल की पटे और डंडे से पिटाई कर दी। पन्नालाल की टांगों और शरीर पर गहरे निशान पड़ गए। पन्नालाल ने बताया उनका कसूर केवल इतना था कि उनका अपने भाई से झगड़ा हुआ था।
पत्नी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
रीनू ने कहा कि उंन्होंने 1100 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि मेरे पति की क्या गलती रही, जो उनकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई। अगर पुलिस जुल्म करने लगे तो गरीब लोग कहां सुरक्षित रह पाएंगे। उन्होंने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने कहा कि पन्नालाल शराब के नशे में अपने भाई को मारने का प्रयास कर रहा था। पुलिस उसे थाने ले आई, लेकिन उसके साथ मारपीट के मामले में वे कुछ नहीं कह सकते। पुलिस के जो जवान उसे लाए थे, वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में ड्यूटी बजाने गए हैं। उनके आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।