-
Advertisement
सीसीटीएनएस में चौथी बार अव्वल रही हिमाचल पुलिस, CM ने दी बधाई
लेखराज धरटा/शिमला। अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग और सिस्टम (CCTNS) में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) इस साल भी देश में अव्वल रही है। हिमाचल पुलिस ने चौथी बार सीसीटीएनएस ने पहला स्थान हासिल किया है। गुरुवार को गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने दिल्ली में आयोजित गुड प्रेक्टिसेज सीसीटीएनएस/ आईसीजेएस के वार्षिक सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश पुलिस को सम्मानित किया। CM ने हिमाचल पुलिस को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने सीसीटीएनएस प्रदर्शन में कई राज्यों से आगे बढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस परियोजना के कार्यान्वयन में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में एनसीआरबी (NCRB) के अन्तर्गत सभी क्षेत्र स्तरीय पुलिस अधिकारियों और राज्य स्तरीय सीसीटीएनएस टीम के समर्पित और सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में पहली बार हो रहा है गोभी की फसल का बीमा, लग रहे हैं सिस्टम
राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु (Himachal DGP Sanjay Kundu) ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में उनकी निरंतर प्रेरणा और मदद के लिए CM का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन प्रदर्शन की निगरानी के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), नई दिल्ली ने पूर्वनिर्धारित पैरामीटर (Parameter) के आधार पर राज्यवार सीसीटीएनएस प्रदर्शन रैंकिंग तय की है। हिमाचल प्रदेश ने सीसीटीएनएस परियोजना संबंधी राज्य के सभी मानकों को पूर्ण करते हुए इसका सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस 2020, 2021 और 2022 में भी CCTNS में शीर्ष स्थान पर रही है।