-
Advertisement
Lok Sabha Election की तारीखों का ऐलान कल , 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा आयोग
Election Commission: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों का शेड्यूल कल जारी किया जाएगा। चुनाव आयोग कल तीन बजे मीडिया को जानकारी देगा कि देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 कितने चरणों में और कब होंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं उसका भी शेड्यूल कल ही जारी होगा।
शीर्ष अधिकारियों को शहर से बाहर नहीं जाने के लिए बोला गया
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान 10 मार्च रविवार के दिन किया था। चुनावों की घोषणा से पहले चुनाव आयुक्तों (Election Commission) के दोनों खाली पदों को भरा जाना था, जो गुरुवार को भर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शीर्ष अधिकारियों को शहर से बाहर नहीं जाने के लिए बोला गया है।