-
Advertisement
Accident in Himachal: बड़ा हादसा,पति-पत्नी समेत तीन की मौ#त, एक गंभीर जख्मी
Accident in Rampur Three Died : रामपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिला के रामपुर (Rampur) में एक कार हादसे का शिकार हुई है। हादसे में पत्नी-पत्नी सहित तीन लोगों की मौ#त (Three People Including Couple Died) हो गई, जबकि एक अन्य कार सवार सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि HP 06-B-5069 नंबर की गाड़ी में ननखड़ी के बजेटली गांव के चार लोग ननखड़ी की तरफ जा रहे थे। इनकी गाड़ी भद्राश से करीब दो किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीब 200 गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पत्नी पत्नी समेत तीन लोगों की मौ#के पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मिंटू चौहान (27) पुत्र यशपाल बजेटली ननखड़ी, शीतल पत्नी मिंटू और आलोक शर्मा (24 साल) पुत्र राम कुमार ननखड़ी के तौर पर हुई है। वहीं अरुण चौहान (23) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है। घायल का सिविल हॉस्पिटल खनेरी में उपचार चल रहा है।हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, मृतकों के शव पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जहां उनका आज पोस्टमार्टम होगा। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। हादसा बीती देर शाम का बताया जा रहा है।
-अकुंश