-
Advertisement
Himachal में बर्फ पर फिसली गाड़ी गहरी खाई में गिरी, एक की D#eath
Accident in Sirmour : सोलन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmour) जिला में बर्फ पर फिसलने से एक गाड़ी हादसे (Accident) का शिकार हो गई,जिससे एक की मौ#त (Death) हो गई है,जबकि एक घायल हुआ है। हादसा नौहराधार के नजदीक हुआ है। हादसे का शिकार हुई गाड़ी कुपवी से सोलन जा रही थी। नौहराधार के रोंडी चौरास के पास बर्फ पर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे
हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे। लेकिन जब गाड़ी बर्फ में स्किड होने लगी तो अरुण व सुरेंद्र नाम शख्स उतरकर धक्का लगाने के लिए बाहर निकले। जबकि चालक वेद प्रकाश पुत्र दलीप सिंह निवासी कुलग व राजेश पुत्र गुमान सिंह निवासी कुपवी गाड़ी में ही थे। इसी बीच गाड़ी स्किड होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक वेद प्रकाश की मौके पर मौ#त हो गई। राजेश को गंभीर चोटें आई हैं, उसे उपचार के लिए सोलन रेफर किया गया है। पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है।
-नरेंद्र