-
Advertisement
प्यार में सारी हदें पार ! Body में डाला चुंबक, मिलते ही एक-दूसरे से चिपक जाता है कपल
Couple Inserted Magnets In Body : प्यार में लोग क्या-क्या नहीं कर जाते,यहां भी सारी हदें पार होती दिख (All Limits Crossed In Love) रही हैं। प्यार में डूबे इस कपल ने तो ऐसी तरकीब ढूंढ निकाली है कि दोनों के मिलते ही उनकी बॉडी आपस में चिपक जाती है। इससे जुड़ा वीडियो (Video) भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि कपल कैसे चुंबक के सहारे एक-दूसरे से चिपक जाता है। हम यहां बात कर रहे हैं अमेरिका के एक कपल (American Couple) की। कपल को शरीर पर पियर्सिंग करवाना, टैटू बनवाना बहुत पसंद है। लेकिन इस बार इन्होंने अपने-अपने शरीर में (Magnets Inserted In Body) दो चुंबक डलवाए हैं, जिससे वो जब मिलते हैं तो एक दूसरे से चिपक जाते हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मैसाचुसेट्स के सैडी और उसकी (Fiancée) मंगेतर हैना को बॉडी मॉडिफिकेशन (Body Modification) कराना बहुत पसंद है। इसका मतलब ये है कि लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में धातु की चीजें पहन लेते हैं, या फिर शरीर के अंगों में बदलाव करवाते हैं। यहां इन बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड (Boyfriend-Girlfriend) ने भी अपने शौक और प्यार को मिलाते हुए शरीर में चुंबक डलवा लिए। इन्होंने दो छोटे-छोटे चुंबकों को अपने हाथ की चमड़ी के अंदर डलवा लिया है। अब जब भी वो अपने हाथों के चुंबकों को पास लाते हैंए तो उनकी चमड़ी चिपक जाती है।
चुंबक लगाने का प्रोसेस दर्द से भरा लग रहा
कपल के मुताबिक इस मैगनेट (Magnet) को छूने पर दर्द नहीं होता है, बल्कि पता ही नहीं चलता है कि वो हाथ में मौजूद हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल हाथों में चुंबक लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के हाथों में चुंबक लगाने का प्रोसेस दर्द से भरा लग रहा है, उसके बाद जब वो हाथ पास में ला रहे हैं, तो हाथ का वो हिस्सा एक दूसरे से चिपकने (Starts Sticking To Each Other) लग रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
-पंकज शर्मा