-
Advertisement
गुलाब के फूलों के साथ कर डाला ऐसा,Video देखकर हर किसी ने माथा पकड़ा
Rose Pakora Video : पकौड़े (Pakora) देख किसकी जीभ बाहर आने को नहीं होती है। हर कोई जीभ लटका कर उन्हें लपकना चाहता है। पकौड़े यूं तो अमूमन आलू-प्याज ,गोभी के ही बनते हैं। इसके साथ-साथ अब कीमा और चिकन के पकौड़े भी बनने लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी गुलाब के फूल वाले पकौड़े खाए हैं। आज हम आपको ऐसा ही कुछ दिखाने जा रहे हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है उसे देखने के बाद आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी। जहां एक शख्स ने बुके वाले गुलाब को ही पकौड़े के बेटर में डुबोकर डीप फ्राई कर दिया। वीडियो वायरल हो रहा है जमकर।
खाने में Experiment के नाम पर कुछ भी हो रहा है अब गुलाब को बेसन के साथ फ्राई करके खाने के लिए परोसा जा रहा है। pic.twitter.com/Ge6IeT9Pvo
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) March 2, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डंडी वाले गुलाब दिख रहे हैं, जिन्हें एक शख्स ने खौलती कड़ाही में उड़ेल देता है। यानी वीडियो में शख्स इन गुलाब के फूलों के पकौड़े (Rose Pakora Video) तलता दिखाई दे रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़कर बैठ जाएंगे। ये पहला मौका नहीं है जब पकौड़े के साथ इस तरह की बदबख्तगी इख्तियार की गई हो, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आइसक्रीम और गुलाब जामुन के पकौड़े तल कर लोगों को परोसे जा चुके हैं। जिसके बाद इंटरनेट काफी बवाल मचा था और लोगों ने फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर इस तरह की फूहड़ता को एक दम गलत बताया था।
कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया
वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। यूजर्स (Users) वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पकौड़े के कातिल हैं ये लोग।
-पंकज शर्मा
