-
Advertisement
भुट्टे के छिलकों से बना डाला सुंदर गुलदस्ता, महिलाओं का हुनर देख लोग बोले- क्या बात है
Viral Video: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है….बेकार चीजों में जान फूंककर उसे काम की चीज बनाने का हुनर बहुत सारे लोगों के पास है।आपने देखा होगा कि भुट्टे को खाने के बाद लोग उसे फेक देते हैं क्योंकि उसका कुछ काम नहीं रह जाता है। इस चीज से भी आराम से हेंडीक्राफ्ट या हैंडलूम बनाकर लोगों बेच सकते हैं। इस वीडियो इस वीडियो को ही देख लीजिए महिलाओं का एक ग्रुप भुट्टों के छिलकों से खूबसूरत गुलदस्ते बनाते हुए नजर आ रहा है। भुट्टों के छिलकों का ऐसा सुंदर इस्तेमाल शायद ही किसी ने सोचा होगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं का एक ग्रुप एक-एक कर इन छिलकों को इकट्ठा कर रहा है और उन्हें इस तरीके से मोड़ता है कि वो अपने आप में एक फूल का आकार ले लेता है। खास बात यह है कि इस काम में लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल हैं। इस वीडियो ने ये बात तो साबित कर दी कि अगर आपके भीतर कला है तो आप बेकार चीजों में भी जान को फूंक सकते हैं। कलाकारी के इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस क्लिप को जब लोगों ने देखा तो सभी सोच में पड़ गए और यही कहने लगे कि ऐसी कला सिर्फ हमारे इंडिया में ही देखने को मिल सकती है।इस वीडियो को इंस्टा पर @phooljafoundation नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।
