-
Advertisement
गले में खराश है तो ऐसे करें गरारे, नन्ही चिड़िया सिखा रही सही तरीका, देखिए वीडियो
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सभी को अपना ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है। खान-पान और अन्य तरह के तरीके गाइडलाइन (Guideline) लोगों के लिए समय-समय पर अपडेट की जाती हैं। कोरोना संक्रमण (Corona infection) से गले पर काफी प्रभाव पड़ता है और गले में दर्द होने के साथ ही खराश भी हो जाती है। कई लोगों को ऐसे समय में नमक वाले पानी से गरारे (Gargle) करने की सलाह दी जाती है। लोग इस चीज को फिर भी हल्के में ले रहे हैं तो ऐसे में एक चिड़िया ने जिम्मा उठाया है लोगों को जागरूक करने का। जी हां, एक चिड़िया लोगों को गरारे करना सिखा रही हैं।
यह भी पढ़ें: इंसानों से भी ज्यादा समझदार निकला ये हाथी, किया ऐसा काम हर कोई कर रहा सलाम
This is the way to gargle if u have a sore throat ☺️
(As shared) pic.twitter.com/CMpLsRdNuq— Susanta Nanda (@susantananda3) April 20, 2021
ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें एक चिड़िया गरारे करके दिखाई दे रही है। यह वीडियो आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने शेयर किया है। वीडियो देखकर हर कोई इस चिड़िया की जमकर तारीफ कर रहा है। सिर्फ यही नहीं, ट्विटर (Twitter) पर लोग इस चिड़िया की समझदारी देखकर काफी हैरान भी हैं। इस चिड़िया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर मजेदार और तारीफ से भरे कमेंट भी कर रहे हैं। आप भी इस चिड़िया से सबक लीजिए और गरारे करना शुरू कर दीजिए।
What a gargle created by God himself to scare away ..
— Ajay Kumar Sharma (@ajaykrsharma038) April 20, 2021
Does she need a COVID test
— Vineet seth (@seth_vineet) April 20, 2021
This is going to be my ringtone to irritate people
— Sandeep VM (@vm_sandeep) April 20, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group