-
Advertisement
विधायक जी यह “धक्काशाही” नहीं चलेगी
जयसिंहपुर। सीएम जयराम ठाकुर आज दिन में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इसी दौरान कुरु केलण के लोग और बच्चे अपनी मांग रखने सीएम जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में पहुंचे, इन लोगों ने हाथ में अपनी मांग वाले पोस्टर पकड़े थे। आरोप है कि इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इनके मांग वाले पोस्टरों को फाड़ दिया,इस पर पूर्व कांग्रेसी विधायक यादविंद्र गोमा ने इसे लोकतांत्रिक अधिकार की हत्या करार दिया है। गोमा का कहना है कि क्या लोकतंत्र में अपनी मांग को अपने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखना कोई गुनाह है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि इसके लिए मौके पर मौजूद सभी को माफी मांगनी चाहिए। अंत में उन्होंने बीजेपी विधायक को संबोधित करते हुए लिखा है कि विधायक जी यह धक्काशाही नहीं चलेगी ।