-
Advertisement
शिकारी देवी नहीं जा पाएंगे पर्यटक, प्रशासन रायगढ़ के पास लगाया नाका
मंडी । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शिकारी देवी (shikari devi)माता की पहाड़ियों पर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पर्यटकों (Tourists) को रोकने के लिए थुनाग उपमंडल प्रशासन ( Thunag Sub-Divisional Administration)ने रायगढ़ के पास नाका लगा दिया है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों को उन्होंने एसडीएम थुनाग के अधिकारिक पेज पर भी शेयर किया है। आदेशों में कहा गया है कि मंदिर बंद होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में शिकारी देवी की तरफ अपना रूख कर रहे हैं जोकि कोरोना ( Corona) के तहत सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों की उल्लंघन है। लोग अनावश्यक रूप से यहां भीड़ एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अब इस तरफ न आएं। सिर्फ लोक निर्माण विभाग और वन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के वाहनों को ही रायगढ़ से आगे जाने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में छूट मिलते ही पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, क्या बोले Jai Ram- जानिए
वहीं दूसरी तरफ कमरूनाग मंदिर में भी वार्षिक मेले के चलते प्रशासन ने आम लोगों की आवाजाही पर आंशिक रोग लगा दी है। यह रोक सिर्फ मेले के दौरान ही लगाई गई है। क्योंकि देव कमरूनाग के वार्षिक मेले को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बताया कि सिर्फ मेले के दौरान रोक लगाई गई है और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो फिर आम दिनों में भी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने पर विचार किया जाएगा।