-
Advertisement

बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी चलाएगा वोल्वो बसें , एडवांस बुकिंग शुरू
कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंद की गई एचआरटीसी की बाहरी राज्यों के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू होने वाली है। बसें शुरू करने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से तैयारियां कर ली गई है। साथ ही इन बसों के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। यानी पहली जुलाई से शिमला-दिल्ली, दिल्ली-शिमला, हमीरपुर-दिल्ली दिल्ली-हमीरपुर और सरकाघाट-दिल्ली, दिल्ली-सरकाघाट रूटों पर एचआरटीसी की वोल्वो बसें चलनी शुरू हो जाएगी। साधारण बसों को लेकर जानकारी अभी तक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
यह भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक बसें, सब्सिडी व ग्रांट इन एड मांगी
50 फीसदी ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर 39 सीटों में से 21 सीटें ब्लॉक की गई हैं। दिल्ली से शिमला के लिए दो जुलाई को वोल्वो में सबसे अधिक एडवांस बुकिंग हो रही है। एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि एक जुलाई से शुरू होने वाली बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना झेलनी पड़े।
ये हैं रूट और टाइमिंग
पहली जुलाईःशिमला से दिल्ली- सुबह 8.30, 11:15, रात 9:00 बजे और 10:30 बजे
दिल्ली से शिमला 2 जुलाई : सुबह 6:45, 9:25, रात 9:02 और 11:00 बजे
हमीरपुर से दिल्ली एक जुलाई : रात 9:00 बजे और दिल्ली से हमीरपुर के लिए दो जुलाई को रात 8:42 बजे
सरकाघाट से दिल्ली एक जुलाई : शाम 6:30 बजे और दिल्ली से सरकाघाट के लिए दो जुलाई को रात 8:30