-
Advertisement

दो दिन रुकने के बाद भक्तों ने फिर शुरू की मणिमहेश के लिए यात्रा
भरमौर। भारी बारिश के चलते भूस्खलन (Landslide) होने और बाढ़ आने की आशंका के चलते प्रशासन ने दो दिन के लिए मणिमहेश यात्रा स्थगित कर दी थी। यह यात्रा आज से फिर शुरू हो गई है। आपको बता दें कि बाया जोत, लाहड़ू व ककीरा मार्ग (Jot, Lahdu and Kakira Marg) बंद हैं। वहीं तुनुहट्टी में भी मार्ग बंद है। केवल दुनेरा से होकर मार्ग ठीक है मगर इस मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इसके अतिरिक्त सिहुंता चुवाड़ी (sihunta chuwadi) मार्ग बहाल करने के लिए अभी समय लग सकता है। मगर जो यात्री भरमौर व चंबा पहुंच चुके हैं, केवल उन्हें प्रशासन ने यात्रा की आज्ञा दी है।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत , एक युवक घायल
रविवार को दो कंपनी के हेलीकाप्टरों ने पचास के करीब उड़ानें भरी हैं। भक्त हेलीटैक्सी सेवा के जरिए भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान हिमालयन हेलीटैक्सी सेवा ने करीब 21 उड़ानें भरमौर से गौरीकुंड के बीच भरीं। रविवार को कुल 589 भक्तों ने हेली टैक्सी (heli taxi) सेवा के जरिए शीश नवाया। हेली टैक्सी सेवा 12 अगस्त से शुरू हुई है जो दो सितंबर तक जारी रहेगी। हेली टैक्सी सेवा से मणिमहेश न्यास को प्रति टिकट 20 प्रतिशत रॉयल्टी के तौर पर मिलेंगे। इसमें भरमौर से गौरीकुंड (Bharmour to Gaurikund) व गौरीकुंड से वापस भरमौर तक का किराया 7398 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। वहीं एडीएम भरमौर निशांत ठाकुर ने बताया कि हेली टैक्सी सेवा जारी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि खराब मौसम होने पर सफर करने से बचें।