-
Advertisement

हमीरपुर के प्रवक्ता अजय शर्मा ने एक घंटा चालीस मिनट वृक्षासन कर बनाया World Record
हमीरपुर। योग में सबसे कठिन आसन माने जाने वाले वृक्षासन में हमीरपुर के प्रवक्ता अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। अखिल भारतीय योग संगठन की ओर से करवाई गई ऑनलाइन (Online) योगा वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतियोगिता में देश भर के 17 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए हमीरपुर के अजय शर्मा ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक घंटा चालीस मिनट 30 सेकेंड तक वृक्षासन लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद अजय शर्मा बेहद प्रसन्न है और अजय शर्मा ने कोरोना माहमारी से बचाव के लिए योग अपनाने का संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक को भारी पड़ा समुद्र में Stunt, लोगों ने किया Troll
अजय शर्मा हमीरपुर के मटाहणी स्कूल में बतौर प्रवक्ता सेवांए दे रहे हैं और बचपन से ही योग का शौक रखते हैं। अजय शर्मा का कहना है कि एक घंटा चालीस मिनट 30 सेकेंड तक वृक्षासन (Vrikshasana) लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को योग करना चाहिए और कोरोना बीमारी से बचने के लिए भी योग बहुत अहम है। अजय शर्मा की पत्नी रचना शर्मा ने कहा कि पति को अवार्ड मिलने पर बहुत खुश हूं और पति की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि छोटे से गांव में रहते है और अवार्ड मिलने पर सभी बहुत खुश है। अजय शर्मा के बेटा आशीष ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है और मैं भी अपने पापा के साथ योग करता हूं।बता दें कि अखिल भारतीय योग संगठन के द्वारा 13 सिंतबर को ऑनलाइन योग ऑफ रिकॉर्ड योगा टाइम पेज पर लाइव हुआ था। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में अजय शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। हमीरपुर जिला में इससे पहले 11 साल की लड़की ने इसी स्पर्धा में विभिन्न आसनों को लगाकर रिकॉर्ड बनाया है तो अब प्रवक्ता अजय ने सबसे कठिन आसन वृक्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर हमीरपुर का नाम रोशन किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…