-
Advertisement

सलानी कटोला पंचायत की अमीषा ने पास किया NEET, गुज्जर समुदाय से बनेगी पहली डॉक्टर
नाहन। विकास खंड नाहन की सलानी कटोला पंचायत में गुज्जर समुदाय से संबंध रखने वाली अमीषा चौधरी ने नीट परीक्षा (NEET exam) पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अमीषा को मेडिकल कालेज नाहन में एमबीबीएस (MBBS) में प्रवेश मिला है। वह अपने क्षेत्र में समुदाय की पहली मेधावी हैं, जो डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगी। इस उपलब्धि पर मनीषा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाली अमीषा ने इस परीक्षा को पास कर अपने परिवार और समुदाय का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: #IGNOU में भरे जा रहे खाली पद, 56 हजार से 1.77 लाख तक मिलेगी #Salary, यहां करें अप्लाई
अमीषा की इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के धगेड़ा खंड में तैनात स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने उन्हें घर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया अमीषा गुज्जर समुदाय में क्षेत्र में पहली लड़की है, जिसने नीट परीक्षा उतीर्ण की। उन्होंने कहा कि अमीषा के पिता जगदीश चंद शारीरिक शिक्षक हैं। जबकि, माता अनीता देवी गृहिणी हैं। अमीषा ने करियर अकादमी स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि अमीषा ने अपनी पंचायत का ही नहीं बल्कि क्षेत्र व समुदाय (Community) का भी नाम रोशन किया है। उधर, आमवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने भी उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुज्जर समुदाय से मनीषा पहली लड़की है, जिसने नीट परीक्षा पास कर समुदाय का नाम चमकाया है। इस मौके उन्होंने मनीषा को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें सम्मान दिया और हौसला अफजाई की।