-
Advertisement
हिमाचल में सरेआम भिड़ गए नेता, कृपाल परमार और राजन सुशांत में जमकर हुई नोकझोंक
फतेहपुर। राजनीति भी क्या क्या रंग दिखाती है। जनप्रतिनिधि कहलाने वाले नेता सरे आम जनता के सामने कैसे उलझते हैं इसका ताजा उदाहरण आज जिला कांगड़ा के फतेहपुर (Fatehpur) में देखने को मिला। यहां प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष कृपाल परमार और पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत (Dr Rajan sushant) में जमकर नोक झोंक हुई। इस दौरान इन दोनों के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और धक्का मुक्की की। बता दें कि शनिवार को रेस्ट हाऊस फतेहपुर में हिमाचल गृहिणी योजना के तहत पूर्व सांसद कृपाल परमार महिलाओं को गैस कनेक्शन बांट रहे हैं। फतेहपुर में अभी कार्यक्रम चल ही रहा था कि बीच कार्यक्रम में पूर्व सांसद डाक्टर राजन सुशांत अपने समर्थकों (Supporters) के साथ आ धमके और गैस आवंटन कार्यक्रम रद्द करने की मांग करने लगे। इसके बाद वहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) शुरु हो गया।
यह भी पढ़ें: विस के बाहर महिला कांग्रेस का धावा, महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
जनता के सामने दोनों नेता आपस में उलझ पड़े और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। इतना ही नहीं दोनों धरने पर बैठ गए। दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि समर्थकों के बीच धक्का मुक्की भी शुरू हो गई। राजन सुशांत के समर्थकों ने चक्की पार के नारे भी लगाए। काफी देर तक दोनों के बीच में यह ड्रामा चलता रहा। डॉ सुशांत का तर्क था कि महंगाई के इस दौर में महिलाओं को गैस के चूल्हे बांट तक मूर्ख बनाया जा रहा है। वहीं कृपाल परमार (Kripal Parmar) ने डाक्टर राजन सुशांत पर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप लगाए। इसी ड्रामे के बीच गुरु-चेले की जोड़ी कहे जाने बाले पूर्व सांसद डॉक्टर राजन सुशांत और भामस प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा में भी जमकर बहसबाजी हुई। जो भी हो राजनेताओं के इस हाई वोल्टेज ड्रामे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाहिर है फतेहपुर में उपचुनाव होना है ऐसे में पूर्व सांसद कृपाल टिकट के दावेदारों में से एक हैं। इसी बीच पुलिस भी वहां पर मौजूद रही ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। शाम को करीब चार बजे तक दोनों पक्ष वहीं पर डटे रहे। इसबी बीच गैस कनैक्शन लेने आईं महिलाएं इस ड्रामे से खासी नाराज दिखी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…