-
Advertisement
कोरोना काल में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़े डिटेल
सोलन। भारतीय सेना में भर्ती के लिए 30 मई, 2021 को आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा (Army Recruitment Written Examination) कोविड संक्रमण (Covid Infection) के ब़ढ़ते मामलों के कारण स्थगित (Postponed) कर दी गई है। निदेशक भर्ती कर्नल शाल्व सनवाल ने बताया कि भारतीय सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोरोनाकाल में नौकरी-हिमाचलियों के लिए खास मौका-डिटेल जानने को करें क्लिक
कर्नल सनवाल ने कहा कि यह लिखित परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, शिमला में 30 मई को आयोजित की जानी थी। परीक्षा को वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत लागू की गई पाबंदियों के कारण स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह लिखित परीक्षा सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर जिलों के उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जानी थी, जिन्होंने 28 मार्च से 03 अप्रैल 2021 तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित भर्ती रैली में सभी शारीरिक मापदण्ड एवं मेडिकल परीक्षण उत्तीर्ण किए थे। लिखित परीक्षा की तिथि एवं जानकारी उचित समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ मंडी, कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति के युवाओं की 30 मई को लिखित परीक्षा भी स्थगित की गई है।