-
Advertisement
विकास और सुशासन के नाम पर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव: अनुराग ठाकुर
हमीरपुर। बुम्बलू (bumblebee) में प्रगतिशील हिमाचल.स्थापना के 75 वर्ष पर समारोह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं लड़ेगा पर यह केंद्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार (double engine government) फिर से हिमाचल की सत्ता में आएगी। विकास और सुशासन के नाम पर ही हिमाचल में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
वहीं बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायकों के विरोध पर उन्होंने कहा कि जब भी चुनावी समय में कोई नया सदस्य बीजेपी में शामिल होता है तो थोड़ा-बहुत अंसतोष तो देखने को मिलता ही है। संगठन के लोग इस बात का भी हल निकाल लेंगे।
यह भी पढ़ें:दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों की लगाई क्लास
वहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल (Kejriwal) शराब घोटाले पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेका खोल दिया है। दिल्ली में स्वराज से शराब राज हो रहा है। यह कैसा दौर है। शराब घोटाले पर मनीष सिसोदिया और केजरीवाल कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था मगर अब 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। आम आदमी पार्टी के पंजाब और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं।
सत्येंद्र जैन को पहले ही केजरीवाल और सिसोदिया क्लीन चिट (Clean chit) देते थे। अब तीन माह से ज्यादा समय से वह जेल में हैं। यह केजरीवाल मॉडल है। यह मॉडल पूरी तरह फेल हुआ। दूसरों को ज्ञान बांटने के बजाय जो उनकी पार्टी में जो भ्रष्ट नेता हैं, उनका इस्तीफा लेना चाहिए। दिल्ली में बगैर किसी विभाग के सीएम हैं। आम आदमी पार्टी तो अपने ही मंत्रियों को निपटाने में लगी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group