अपने हिस्से का पानी उठाने के लिए बीबीएमबी शर्त मंजूर नहींः बोले मुकेश

पंडोगा-चंडीगढ़ नई बस सेवा शुरू, मरीजों व छात्रों को मिलेगी सुविधा

अपने हिस्से का पानी उठाने के लिए बीबीएमबी शर्त मंजूर नहींः बोले मुकेश

- Advertisement -

ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को ऊना जिला के दौरे के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंडोगा से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस रोजाना सुबह 4:45 पर पंडोगा से चलकर हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी वहीं चंडीगढ़ से यह बस 3:20 पर चलेगी। इस बस के शुरू होने से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को ख़ासा लाभ मिलेगा विशेषतौर पर पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों और चंडीगढ़ पढ़ने वाले क्षेत्र के छात्रों को इस बस सेवा के शुरू होने का फायदा होगा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिला ऊना के लिए तैयार की जा रही विकास योजनाओं का भी खुलासा किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में जहां सड़कों का जाल बिछाया जायेगा वहीं जिला ऊना में पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए पानी की योजनाओं का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरोली क्षेत्र के बीत क्षेत्र में प्रदेश के सबसे बड़े 25 लाख लीटर की कपेस्टी वाले वाटर टैंक का निर्माण किया जायेगा। वहीं बीत एरिया सिंचाई योजना – 2 पर भी काम शुरू करवाया जायेगा


यह भी पढ़े:मुकेश अग्निहोत्री का सवाल: बीजेपी नेता बताएं, ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को कितना बजट मिला

वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सबसे पुरानी भवौर साहिब लिफ्ट इरिगेशन स्कीम का जीर्णोद्धार किया जायेगा, उन्होंने बताया कि इस परियोजना का औचक निरीक्षण करने के दौरान कई खामियां पाई गई है जिसमें अधिकारियों को सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए जायेंगे .वहीं उन्होंने बताया कि ऊना, कुटलैहड़ और हरोली क्षेत्र में पानी की बड़ी योजनाओं को तैयार किया जायेगा और इसके लिए डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अग्निहोत्री ने कहा कि गोविन्द सागर झील या सतलुज नदी से अपने हिस्से का पानी उठाने के लिए ही भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा एनओसी लेने की शर्त मंजूर नहीं है।

Mukesh-Agnihotri

मुकेश अग्निहोत्री 9 फरवरी से दिल्ली दौरे पर जा रहे है, इसका खुलासा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि वो दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर प्रदेश के लिए बड़ी परियोजनाओं के मुद्दों को उठाने के साथ साथ ही हरोली क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के मुद्दे को भी उठाएंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | BBMB condition | acceptable | share of water | Himachal News | latest news | Lifting | Deputy CM Mukesh Agnihotri
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है