-
Advertisement
जोगिंद्रनगर में मनरेगा मजदूरी कर रहे ग्रामीणों पर रंगड़ों का हमला, एक गंभीर टांडा रेफर
मंडी। जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले पंजालतर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां मनरेगा मजदूरी में लगे ग्रामीणों पर रंगड़ों ने जोरदार हमला कर दिया। 18 से 20 मजदूर काम पर लगे हुए थे, जिसमें से 7 महिलाओं और एक युवक को रंगड़ों ने बुरी तरह से काट डाला।
ग्रामीणों ने जैसे-तैसे धुआं डालकर रंगड़ों को वहां से भगाया और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं और एक युवक को सिविल हास्पिटल जोगिंद्रनगर लाया गया, जहां से युवक को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जबकि दो महिलाओं का यहीं पर ही उपचार जारी है।
घायलों के साथ आए परिजनों ने बताया कि अचानक रंगड़ों ने काटना शुरू कर दिया और ग्रामीणों के पास संभलने के लिए समय ही नहीं मिला। जिस युवक को टांडा रैफर किया गया है उसे 100 से ज्यादा डंक लगे हैं। वहीं, प्रशासन ने इस संदर्भ में रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए आगे प्रेषित कर दी है।
यह भी पढ़े:सिरमौर के कालाअंब में टोल बैरियर कर्मी की पिटाई कर छीन ली नगदी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group